17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में पानी के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा और रोड जाम, आंदोलन की दी धमकी

आग उगलती गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रहे मुंगेर के टेटियाबंबर प्रखंड़ धौरी गांव के वार्ड संख्या-10 में सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क जाम कर हंगामा किया. एक सप्ताह पूर्व भी पेयजल संकट से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी की थी. बीडीओ और मुखिया ने एक सप्ताह में पेयजल संकट से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था. लेकिन 13 दिनों बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और टेटियाबंबर प्रखंड और हरपुर जाने वाले सड़क को एक घटे तक जाम कर दिया.

आग उगलती गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रहे मुंगेर के टेटियाबंबर प्रखंड़ धौरी गांव के वार्ड संख्या-10 में सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क जाम कर हंगामा किया. एक सप्ताह पूर्व भी पेयजल संकट से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी की थी. बीडीओ और मुखिया ने एक सप्ताह में पेयजल संकट से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था. लेकिन 13 दिनों बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और टेटियाबंबर प्रखंड और हरपुर जाने वाले सड़क को एक घटे तक जाम कर दिया.

Also Read: विधानसभा चुनाव में भागलपुर जिला के अंदर 2500 से अधिक हो सकती है मतदान केंद्र की संख्या, अधिक मतदाता वाले बूथ किये जायेंगे चिह्नित

इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया और बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण राजकुमार मंडल, इंद्रदेव मंडल, आकाश कुमार, भरत मंडल, रविंद्र मंडल, सच्चिदानंद मंडल, जयनाथ मंडल, मुकेश कुमार, नंदन कुमार, पारस कुमार ने बताया कि गांव में करीब 250 घर है. अधिसंख्य हैंडपंप कई दिनों से बंद है. महज दो ही चालू है. जिसपर सुबह से शाम तक पानी के लिए कतार लगी रहती है. स्थानीय प्रशासन और मुखिया की लापरवाही के कारण कई दिनों से पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है.

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो प्रखंड कार्यालयका घेराव किया जायेगा. ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री जल नल योजना में भारी अनियमितता बरती गई है. जल-नल योजना हाथी का दांत बनकर रह गया है. तेज आंधी तूफान के कारण टंकी ऊपर से नीचे गिर कर फट गया है. इससे पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीण ने जिलाधिकारी मुंगेर से मांग की है कि पानी का समस्या का हल करें. अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें