10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमयू के पांच कॉलेजों में होगा विकसित भारत युवा संसद 2026 का आयोजन

'विकसित भारत युवा संसद 2026' का आयोजन मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों के पांच अलग-अलग कॉलेजों में आयोजित किया जायेगा.

मुंगेर. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित ””विकसित भारत युवा संसद 2026”” का आयोजन मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों के पांच अलग-अलग कॉलेजों में आयोजित किया जायेगा. जिसका आयोजन एमयू एनएसएस ईकाई और नेहरू युवा केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा. इस कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का विषय ””आपातकाल के 50 वर्ष : भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक”” रखा गया है. एनएसएस कोऑर्डिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर जिले में विकसित भारत युवा संसद 2026 का आयोजन जेआरएस कॉलेज में 23 नवंबर तक संभावित है. जिसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर तक है. इसमें 18 से 25 वर्ष के युवा माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं. आयोजन के कोर कमेटी में अध्यक्ष प्रो देवराज सुमन, सचिव जिला युवा अधिकारी लखविंदर सिंह ढिल्लों, सदस्य के रूप में उनके अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह हैं. इस कार्यक्रम के लिए मुंगेर जिले का ब्रांड एम्बेसडर अनुष्का श्री और अमर कुमार को बनाया गया है. कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि विकसित भारत युवा संसद 2026 का आयोजन एमयू के पांच जिले के पांच अलग-अलग कॉलेजों में किया जायेगा. जिसमें लखीसराय जिले में केएसएस कॉलेज, खगड़िया जिले में महिला कॉलेज, जमुई जिले में डीएसएम कॉलेज, झाझा, मुंगेर जिले में जेआरएस कॉलेज, जमालपुर तथा शेखपुरा जिले में आरडी कॉलेज में किया जायेगा. पीआरओ डॉ सूरज कोनार ने बताया कि 18 से 25 वर्ष के युवा को माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं. इसमें कुल 100 अंक के मूल्यांकन मानदंड के अनुसार सामग्री प्रासंगिकता 20 अंक, स्पष्टता और संरचना 15 अंक, मौखिक संचार और शारीरिक भाषा 25 अंक, नवाचार और रचनात्मकता 20 अंक, भाषा एवं प्रवाह 10 अंक और समय का पालन 10 अंक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel