10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर के दो शिक्षाविद विद्या वाचस्पति मानद सम्मान से सम्मानित

मुंगेर के शंकरपुर निवासी शिक्षाविद अभिषेक राज व संग्रामपुर के नवगांई निवासी मनोज सिंह को सम्मानित किया है

मुंगेर.

बांका जिला अंतर्गत हस्तिनापुर में काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा तेज नारायण बद्रिका पर्यावरण अनुसंधान केन्द्र में आयोजित मानद सम्मान समारोह में मुंगेर के शंकरपुर निवासी शिक्षाविद अभिषेक राज व संग्रामपुर के नवगांई निवासी मनोज सिंह को सम्मानित किया है. इसके अलावे बिहार, झारखंड व यूपी के 18 शिक्षाविदों को विद्या वाचस्पति मानद सम्मान से सम्मानित किया गया.

सामाजिक, राष्ट्रीय, शिक्षा व धार्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए अभिषेक राज एवं मनोज सिंह को महामहिम कुलाधिपति सुख मंगल सिंह मंगल, कुलपति डॉ संभाजी बाविस्कर, संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, डॉ बादल कुमार झा ने संयुक्त रूप से विद्या वाचस्पति मानद सम्मान से सम्मानित किया. दोनों को काशी विश्वनाथ मंदिर का मोमेंटो एवं अंग-वस्त्र दिया गया. मौके पर भूतपूर्व न्यायाधीश सह संत अनुरागानन्द जी महाराज ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को ज्ञान के साथ साथ नैतिक, सामाजिक, बौद्धिक रूप से सक्षम बनाती है. जिससे वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होकर समाज में एक सक्रिय नागरिक की भूमिका निभाता है. कुलाधिपति ने कहा कि बिहार में यह पहला कार्यक्रम हस्तिनापुर बांका जिला में हुआ. मालूम हो कि मुंगेर के अभिषेक राज वर्तमान में एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिल्ली रांची में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं और पूर्व में वे उपेंद्र ट्रेनिंग प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक भी रह चुके हैं. जबकि संग्रामपुर के मनोज सिंह गुरुकुल इंटर उच्च विद्यालय, नाथनगर भागलपुर के सेवानिवृत्त प्राचार्य हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel