15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ सहायता राशि व फसल मुआवजा से वंचित पीड़ितों ने निकाला आक्रोश मार्च

बाढ़ सहायता राशि व फसल मुआवजा से वंचित पीड़ितों ने निकाला आक्रोश मार्च

बरियारपुर. बरियारपुर प्रखंड में आई बाढ़ से हजारों परिवार तबाह हो गये. लेकिन उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि का भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने मंगलवार को आशा टोला से आक्रोश मार्च निकाला और एनएच 80 मार्ग का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा. जहां पीड़ितों ने बाढ़ राहत राशि का भुगतान करने फसल क्षति मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मार्च का नेतृत्व कर रहे राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने कहा कि प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सात दिनों के अंदर वंचित बाढ़ पीड़ितों के बैंक खाता में राशि भेज दी जायेगी. लेकिन अबतक राशि का भुगतान नहीं किया गया है. किसानों को फसल मुआवजा देने में भी अनियमितता बरती जा रही है. किसान आरोप लगा रहे हैं कि उनका ऑनलाइन आवेदन किया गया, बावजूद कृषि समन्वयक द्वारा यह कहकर नहीं लिया जा रहा है कि जिला कृषि पदाधिकारी एवं जेडीएस पदाधिकारी से निर्देश है कि फसल क्षति मुआवजा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनका स्वयं के नाम से जमाबंदी है. वंशावली आधारित रैयत एवं गैर रैयत आवेदक का आवेदन नहीं लिया जाए. ऐसे में बाढ़ पीड़ित आक्रोशित हैं और उनकी मांग है कि जबतक बाढ़ सहायता राशि एवं फसल मुआवजा का भुगतान नहीं किया जायेगा, तबतक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे इस भेदभाव को नहीं चलने दिया जाएगा और आंदोलन को तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel