मुंगेर. मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर महमदपुर गांव के समीप शुक्रवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन ने ठेला चालक को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिंघिया रंजन महतो टोला निवासी 55 वर्षीय रामचरित्र चौधरी के रूप में हुई. इधर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से एनएच-80 को महमदपुर गांव के समीप जाम कर कर दिया.
बताया जाता है कि रामचरित्र चौधरी ठेला चलाने का काम करता था. प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह वह अपने ठेला पर गोइठा (गोबर का बना हुआ जलावन) लेकर मुंगेर बेचने के लिए जा रहा था. जब वह महमदपुर के पास पहुंचा तभी लखीसराय की ओर से आ रही एक अज्ञात बड़ा वाहन उसे रौंदते हुए भाग निकला. जिससे ठेला चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण की भीड़ वहां लग गयी. मृतक अपने पीछे तीन पुत्र एवं तीन पुत्री को छोड़ गया है. तीनों पुत्र दूसरे राज्य में जाकर मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करते हैं. जबकि तीनों पुत्री की शादी हो चुकी है. गांव में गम का माहौल पसरा हुआ है. मृतक की पत्नी सारो देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.मुआवजे की मांग को लेकर सड़क किया जाम
इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण महमदपुर पहुंचे और शव को सड़क पर रख कर एनएच-80 को जाम कर दिया. जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम कर रहे लोगों ने कहा कि मृतक गरीब परिवार से है और गोयठा बेच कर किसी तरह अपना और अपनी पत्नी का भरण पोषण करता था. इसलिए सरकारी स्तर पर मृतक के आश्रित को मुआवजा राशि उपलब्ध कराया जाय. सूचना मिलते ही सफियासराय थाना पुलिस पहुंची और मृतक के परिजनों को समझा बूझाकर तथा सड़क दुर्घटना में सरकार से मिलने वाली मुआवजा की राशि का भुगतान देने का आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. जिसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. तीन घंटे तक सड़क जाम रही. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है