19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब्जी कारोबारी शहजाद के मौत के मामले में शिकायत की इंतजार कर रही पुलिस

सब्जी कारोबारी शहजाद के मौत के मामले में शिकायत की इंतजार कर रही पुलिस

मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज गली नंबर- 10 निवासी सब्जी कारोबारी शहजाद उर्फ पिजी मौत मामले में तीसरे दिन भी परिजनों की ओर से लिखित शिकायत थाना में नहीं दिया गया. जिसके कारण पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है.

सड़क जाम कर परिजनों किया था बबाल, अब तक नहीं दिया आवेदन

बताया जाता है कि 28 दिसंबर की सुबह घर से कूछ दूरी पर चंदन बाग अखाड़ा गली स्थित गोभी के खेत में 40 वर्षीय सब्जी कारोबारी मो शहजाद उर्फ पिजी का शव मिला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा था तो वहां से परिजन व आक्रोशित मुहल्लेवासी बिना पोस्टमार्टम कराए शव को लेकर वापस हजरतगंज आ गये थे और शव सड़क पर रख कर लखीसराय-मुंगेर पथ को चूआबाग के समीप जाम कर दिया था. टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया था. परिजन व आक्रोशित लोग मृतक का जीभ कटा देख हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लेकिन अब तक परिजनों की ओर से किसी ने थाने में लिखित शिकायत नहीं किया है. आखिर जब परिजनों ने जमकर हंगामा किया था तो अब तक लिखित शिकायत क्यों नहीं किया. जो सवालों को उत्पन्न कर रहा है.

मृतक ने कर रखी थी दो-दो शादियां

मृतक ने दो शादी कर रखी थी. पहली पत्नी कई वर्ष पहले उससे अलग हो गयी थी. जबकि दोनों पत्नी से उसे कुल आठ बच्चे थे. जिसमें 5 पुत्र व 3 पुत्री है. दूसरी पत्नी व सभी बच्चे एक साथ शहजाद के साथ ही रहते थे. पुत्र आफताब, महताब, दाउद, शहजादा और सिकंदर के अलावा तीनों पुत्रियों में से किसी ने थाने में अब तब लिखित आवेदन नहीं दिया है.

कहती है थानाध्यक्ष

कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि अब तक मृतक के परिजनों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. जबकि थाना से कई बार पुलिस उसके घर पर जाकर आवेदन देने के लिए कह चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह पता चल पायेंगा कि उसकी हत्या हुई है अथवा नहीं. वैसे पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel