मुंगेर सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटड सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त भारत अभियान-2025 की समीक्षा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन यक्ष्मा विभाग द्वारा किया गया. अध्यक्षता जिला संचारी रोग पदाधिकारी (यक्ष्मा) डॅा ध्रुव कुमार ने की. जहां उनके साथ प्रशिक्षक के रूप में पहुंचे डब्लूएचओ के सलाहाकार डॉ ग्रीवर्ण रैकवॉल तथा डीपीएम फैजान आलम अशरफी थे. डब्लूएचओ के सलाहाकार जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ को टीबी मरीजों के जांच और उनका डाटा निक्षय पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर वैसे मरीज, जो 60 वर्ष से अधिक हो या वैसे मरीज जिसका सुगर, बीपी जांच किया गया है. उसके साथ गर्भवती महिलाओं का टीबी जांच लिखे जाने पर उसका डाटा अनिवार्य रूप से निक्षय पोर्टल पर अपलोड करें. इसमें किसी प्रकार का असमंजस न रखें. उन्होंने बताया कि मरीज का टीबी जांच निगेटिव हो अथवा पॉजेटिव, सभी का डाटा निक्षय पोर्टल पर अपलोड करें. जिला संचारी रोग पदाधिकारी ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान को सभी प्राथमिकता के तौर पर करें. डीपीएम ने कहा कि वैसे मरीज, जो टीबी संभावित हो. उसे जांच के लिये निश्चित रूप से मुख्यालय भेजें तथा इसकी सूचना यक्ष्मा विभाग को देंं. मौके पर डीसीएम निखिल राज, यक्ष्मा विभाग के दिलीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

