मुंगेर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भवन में आयोजित डीएलएड की परीक्षा में बुधवार को भांजा के बदले परीक्षा दे रहे मामा पकड़ा गया. जो अरबल जिले के मानिकपुर का रहने वाला मुकेश कुमार है. जिसे कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि डीएलएड की परीक्षा को लेकर बायोमेट्रिक अटेंडेंस की प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान केंद्राधीक्षक नीतिन कुमार ने एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा. जिसका न तो बायोमेट्रिक अटेंडेंस लग रहा था और न ही एडमिट कार्ड में लगे फोटो से उसका मिलान हो पा रहा था. पूछताछ में पता चला कि फर्जी परीक्षार्थी अपने भांजा के बदले परीक्षा में शामिल हुआ था. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दिया गया. जिसके बाद थानाध्यक्ष राजीव तिवारी दलबल के साथ वहां पहुंचे. केंद्राधीक्षक द्वारा फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि अरबल जिला के किजर थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवाी नरेश यादव का पुत्र मुकेश कुमार अपने भांजे जहानाबाद जिला निवासी राकेश कुमार के बदले परीक्षा देने आया था. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि केंद्राधीक्षक नीतिन कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें मुकेश कुमार को नामजद किया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

