20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर स्टेशन के दोनों मुख्य गेट बना ई-रिक्शा व ऑटो का अनाधिकृत स्टैंड, जाम से जूझ रहे लोग

अवैध स्टैंड जीआरपी मंदिर के बगल वाले मुख्य द्वार पर तो ई-रिक्शा व ऑटो का अवैध स्टैंड बन गया है.

जमालपुर

—————————

रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले जमालपुर स्टेशन के दोनों मुख्य गेट के समीप इन दोनों ई-रिक्शा और ऑटो का अनाधिकृत स्टैंड बन गया है. जहां ई-रिक्शा व ऑटो चालकों की मनमानी के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों राहगीरों को प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है, लेकिन रेल पुलिस और रेल प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह मौन बना है.

ई-रिक्शा व ऑटो चालक लगते हैं जाम

जमालपुर रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग दो मुख्य द्वार बने हैं. एक मुख्य द्वार ऑटो स्टैंड की ओर है तो दूसरा मुख्य द्वार जीआरपी मंदिर के पास है. ऑटो स्टैंड के निकट के मुख्य द्वार पर ई-रिक्शा का अवैध स्टैंड बन गया है. जबकि ऐसा ही अवैध स्टैंड जीआरपी मंदिर के बगल वाले मुख्य द्वार पर तो ई-रिक्शा व ऑटो का अवैध स्टैंड बन गया है. जहां वाहन को लगाकर यात्रियों को बैठाया जाता है. जिससे न केवल सड़क की चौड़ाई गली के रूप में तब्दील हो गयी है, बल्कि इसके कारण दोनों गेट के पास प्रतिदिन जाम की स्थिति बन जाती है. जिसमें फंस कर लोग प्रतिदिन परेशान होते हैं. हद तो यह है कि जाम के कारण आये दिन जमालपुर स्टेशन जाने वाले कई रेलयात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती है.

लगभग 6 महीने पहले हुयी थी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार रेलवे सलाहकार समिति की शिकायत पर लगभग 6 महीना पहले रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जमालपुर स्टेशन के सामने की सड़क से अतिक्रमण हटाया गया था. जिसके कारण रोड की चौड़ाई बढ़ गई थी, परंतु समय बीतने के साथ एक बार फिर से इस सड़क पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा हो गया है. जिसके कारण सड़क गली बनकर रह गयी है. उसपर भी पूरे दिन यहां ई-रिक्शा व ऑटो चालकों की मनमानी के कारण जाम बनी रहती है. जबकि रेलवे सुरक्षा बल और रेल पुलिस दोनों मूक दर्शक बने रहते हैं और इसका खामियांजा प्रतिदिन हजारों राहगीरों को भुगतना पड़ता है.

कहते हैं अधिकारी

ट्रैफिक थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि जमालपुर स्टेशन चौक और जुबली वेल चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती पहले से है. इसके बाद भी यदि वहां जाम की स्थिति बनती है तो औचक निरीक्षण किया जाएगा और कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel