हवेली खड़गपुर खड़गपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसमें एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया गया. जबकि दूसरी महिला खतरे से बाहर बतायी जाती है. पहली घटना खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग में बनहरा चौक के समीप हुई. जहां सड़क पर बने ब्रेकर की ठोकर से बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक पर सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने महिला का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मुंगेर रेफर कर दिया गया. घायल महिला मुंगेर के महुली गांव निवासी अनिल कुमार सिंह की पत्नी सुषमा देवी है. बताया जाता है कि दोनों पति-पत्नी बाइक से महुली गांव जा रहे थे. तभी बनहरा चौक के समीप ब्रेकर से बाइक में ठोकर लग जाने से महिला गिरकर घायल हो गई. दूसरी घटना नगर क्षेत्र के चांदबली स्थान के समीप हुई. जहां दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक महिला गिरकर घायल हो गई. बताया जाता है कि गोबड्डा गांव निवासी शिवधारी बिंद अपनी पत्नी मिंकू देवी के साथ बाइक से खड़गपुर बाजार से अपना गांव गोबड्डा जा रहे थे. तभी बरियारपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार ने चारपहिया वाहन को साइड देने के दौरान उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जिससे मिंकू देवी बाइक से गिरकर घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दे दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

