मुंगेर. सदर अस्पताल में रविवार को एनएस-1 जांच में पॉजिटिव मिले डेंगू के दो संभावित मरीजों को भर्ती किया गया, जिसका सैंपल एलाइजा जांच के लिए लिया गया. वहीं इस बीच शनिवार को भर्ती एक महिला डेंगू संभावित मरीज के परिजन उसे लेकर घर चले गये. बताया गया कि रविवार को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा निवासी 29 वर्षीय महिला मरीज को इलाज के लिए भर्ती किया गया, जो निजी जांच में एनएस-1 पॉजिटिव पायी गयी है. महिला मरीज का प्लेटलेट्स काउंट 50 हजार होने के बाद उसे भर्ती कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त धरहरा प्रखंड निवासी 38 वर्षीय एक युवक एनएस-1 जांच में पॉजिटिव पाया गया है, जिसका प्लेटलेट्स काउंट 32 हजार पाया गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रमन कुमार ने बताया कि दोनों मरीज एनएस-1 जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं. दोनों का प्लेटलेट्स काउंट काफी कम है, जिसे लेकर दोनों को भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार तक आयेगी. इधर शनिवार को डेंगू वार्ड में भर्ती गुलजार पोखर निवासी डेंगू संभावित महिला मरीज को उसके परिजन रविवार को लेकर घर चले गये हैं, हालांकि उक्त महिला मरीज की अबतक एलाइजा जांच रिपोर्ट नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

