13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाव से उतरते ही मुफस्सिल पुलिस ने पिस्टल के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना पुलिस ने शनिवार की शाम मनियारचक गंगा घाट पर नाव से उतरते ही दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया

लंबे समय से कर रहा था कारोबार, दियारा में संचालित मिनीगन फैक्टरी संचालक से खरीद कर ला रहा था हथियार

मुंगेर

मुफस्सिल थाना पुलिस ने शनिवार की शाम मनियारचक गंगा घाट पर नाव से उतरते ही दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से दो पिस्टल बरामद किया गया. वे दियारा क्षेत्र में संचालित हो रहे मिनीगन फैक्टरी संचालक से हथियार खरीद कर नाव से लौट रहे थे. दोनों सीताकुंड डीह लक्ष्मीपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

बताया जाता है कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह को सूचना मिली कि तारापुर दियारा क्षेत्र से कुछ लोग अवैध हथियार लेकर नाव से चला है, जो मनियारचक गंगा घाट पर उतरने वाला है. तत्काल पुलिस मनियारचक गंगा घाट पहुंची. जब नाव से लोग उतरे तो सभी को रोक कर तलाशी पुलिस ने ली. इसी दौरान दो लोग भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तालाशी के क्रम में उसके पास से दो पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही सीताकुंड डीह लक्ष्मीपुर गांव निवासी मोती लाल सिंह का पुत्र ललन कुमार व सुधीर सिंह का पुत्र रंजीत कुमार है.

25 हजार प्रति पीस खरीदा था हथियार

पूछताछ में दोनों तस्करों ने स्वीकार किया वह काफी दिनों से हथियार कारोबार करता है. दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिनीगण फैक्टरी का संचालन होता है. हमलोग वहीं के कारीगर से हथियार खरीदते और उसे अपने ग्राहकों को बेच देते हैं. शुक्रवार को भी उनलोगों ने 25-25 हजार कुल 50 हजार में दो पिस्टल खरीदा था. जिसे निर्धारित व्यक्ति को आपूर्ति करने वाला था. लेकिन नाव से उतरे ही गंगा घाट पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि तारापुर दियारा से हथियार लेकर नाव से आ रहे तस्कर को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel