मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के एनएच-80 फरदा गांव के समीप सोमवार को उत्पाद थाना पुलिस की टीम ने एक लग्जरी कार से 150 बोतल विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. दोनों झारखंड के बोकारो स्टील सिटी का रहने वाला है. शराब लेकर लखीसराय जा रहा था. पुलिस ने कार भी जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि उत्पाद थाना पुलिस को सूचना मिली कि झारखंड से सफियासराय होते हुए शराब की तस्करी कर लखीसराय ले जाया जा रहा है. इंस्पेक्टर धर्मवीर कुमार, एसआई सुजीत कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने फरदा गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान एक नीले रंग की लग्जरी कार को रोकने का प्रयास किया, तो वह तेज रफ्तार से भागने लगा. आगे खड़ी उत्पाद थाना की गाड़ी में टक्कर मार दी. उत्पाद पुलिस ने उक्त वाहन की डिक्की की तालाशी ली तो उससे 150 बोतल में कुल 56.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. आईबी कंपनी की 375 एमएल का 60 बोतल, आरएस कंपनी की 375 एमएल का 54 और आरसी कंपनी की 375 एमएल का 36 बोतल मिली. पुलिस ने दोनों तस्कर बोकारो स्टील सिटी निवासी शुभम कुमूार एवं अंशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद थाना के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि इस बरामदगी को लेकर उत्पाद थाना में संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
दो माह से शराब तस्करी में था संलिप्त
उत्पाद थाना के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने स्वीकार किया कि दोनों बीते दो माह से शराब तस्करी में शामिल थे. ऑर्डर मिलने पर बोकारो से शराब खरीद कर उसकी डिलीवरी करता था. इस बार शराब की खेप लेकर लखीसराय जिला अंतर्गत सूर्यगढ़ा जा रहा था. उससे पहले ही दोनाें पुलिस के हत्थे चढ़ गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

