8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोटर साइकिल दुर्घटना में दो मनरेगाकर्मी घायल

दोनों घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मुंगेर : धरहरा के सारोबाग गांव के समीप गुरुवार को मोटर साइकिल दुर्घटना में दो मनरेगाकर्मी घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों खतरे से बाहर बताये जा रहे है. बताया जाता है कि जमालपुर बड़ी केशापुर निवाी पिंकु कुमार धरहरा प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में एकाउंटेंट है और अनिल कुमार कार्यपालक सहायक के पद पर तैनात है. दोनों गुरुवार को एक ही मोटर साइकिल से धरहरा प्रखंड कार्यालय ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर अचानक कुत्ता आ गया और मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें दोनों घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर मनरेगा डीपीओ सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना. ——————————————- चुनाव को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई तेज करने का एसपी ने दिया निर्देश मुंगेर : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय सभागार में विशेष बैठक बुलाई. जिसमें जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी मौजूद थे. उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव-2025, अपराध नियंत्रण व अनुसंधान को दृष्टिगत रखते हुये समीक्षा की. उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना है. इसके लिए जरूरी है कि चुनाव प्रभावित करने वाले अपराधी व उस नेचर के लोगों की शिनाख्त करें और उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई तेज करें. अवैध शराब और हथियार निर्माण, तस्करी, खरीद-बिक्रि के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जबकि लगातार वाहन चेकिंग के दौरान रोको टोको अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और लंबित मामलों के निष्पाद के लिए अभियान चलाने को कहा. ——————————————– ठगी का 77 हजार पीड़ित को लौटाया मुंगेर : साइबर थाना पुलिस ने गुरुवार को साइबर ठगी के शिकार पीड़ित युवक को 77 हजार रुपये वापस कराया. रूपया पाकर पीड़ित युवक के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी. बताया जाता है कि सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव निवासी वचनदेव यादव के पुत्र सुजीत कुमार ने डायल-1930 जीरो पर कॉल कर साइबर ठगी की शिकायत की. साथ ही साइबर थाना में लिखित शिकायत किया कि साइबर ठगों ने उससे 77 हजार की ठगी की. साइबर थाना की सक्रियता एवं तकनीकी दक्षता के फलस्वरूप पीड़ित को 77 हजार वापस कराने में सफलता पायी. ——————————————- बीडीओ ने किया पंचायत सरकार भवन की जांच मुंगेर : टेटिया बंबर प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा राय ने गुरुवार को पंचायत सरकार भवन धौरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण उपरांत उन्होंने बताया कि धोरी पंचायत के हाथी नाथ मैदान के बगल में पंचायत सरकार का भवन का निर्माण कराया जा रहा है. भवन का निर्माण कार्य कितना दूर पहुंचा और उसमें गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है अथवा नहीं उसकी जांच की गयी. संवेदक को जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन का निर्माण का कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया गया है. पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो जाने से एक ही भवन में आरटीपीएस काउंटर पर लोगों पर जाति, आवासीय, आय, ओबीसी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित योजनाओं को क्रियान्वित की जायेगी. ——————————————– पोक्सों एक्ट में अभियुक्त को आजीवन सश्रम कारावास की सजा मुंगेर : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-6 ने पोक्सो एक्ट में सजा की बिंदु पर सुनवाई की कोर्ट ने इसके अभियुक्त संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बमबम चौधरी उर्फ विभूति चौधरी को आजीवन कारावास की सजा सुनाया. बताया जाता है कि कोर्ट ने संग्रामपुर थाना कांड संख्या-29/19, धारा-376 भा0द0वि0 एवं 04(2) पोक्सो एक्ट के अभियुक्त बमबम चौधरी उर्फ़ विभूति चौधरी को दोषी पाया था. कोर्ट ने अभियुक्त बमबम चौधरी उर्फ़ विभूति चौधरी को 376 भा.द.वि एवं 04(2) पोक्सो एक्ट के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं 25000 जुर्माना की सजा सुनाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel