8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में बना रहा था मौत का सामान, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में शनिवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया.

निर्मित, अर्धनिर्मित व हथियार बनाने का उपकरण बरामद

मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में शनिवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया. और मौके पर से निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक खुद गृहस्वामी था और दूसरा मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला था, जो वहां अवैध रूप से हथियार बना रहा था.

मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि बाकरपुर गांव निवासी मो समीर अपने घर पर मिनीगन फैक्ट्री का संचालन कर अवैध रूप से हथियार निर्माण कर रहा है. जिसके बाद तत्काल पुलिस बाकरपुर गांव पहुंची और उसके घर की घेराबंदी कर छापेमारी की, जहां से दो फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया. पुलिस ने मौके पर से एक देशी कट्टा, तीन अर्धनिर्मित पिस्टल, दो बेस मशीन सहित हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया. पुलिस ने गृह स्वामी मो समीर सहित वहां हथियार बना रहे मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो तारीक अनवर उर्फ मो चुन्ना को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुफस्सिल थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों गिरफ्तार हथियार तस्करों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel