32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, बाइक व मोबाइल बरामद

तारापुर पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का खुलासा किया है.

तारापुर पुलिस ने सुल्तानगंज में छापेमारी कर दो आरोपितों काे किया गिरफ्तार

तारापुर. तारापुर पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में तारापुर के अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सुल्तानगंज में छापेमारी कर गिरोह के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो मोटर साइकिल एवं दो मोबाइल को भी जब्त किया है. इस कार्रवाई में दारोगा कमलेश्वरी यादव एवं प्रशिक्षु दारोगा रानी कुमारी शामिल थी.

एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल को तारापुर थाना क्षेत्र के धोबई गांव निवासी वृद्ध महिला मंजुला देवी के साथ ठग गिरोह के तीन युवकों ने उल्टा महादेव स्थान तारापुर के समीप एक सोने के रंग जैसा गिल्लट देखकर महिला के कान की बाली की ठगी कर फरार हो गया था. इस मामले में महिला के पुत्र ने तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. इसी मामले में अनुसंधान करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर उद्भेदन किया और सुल्तानगंज में छापेमारी कर ठग गिरोह के दो सदस्य मंगल कुमार और ऋतिक कुमार को गिरफ्तार किया. जबकि एक अन्य आरोपी आदर्श कॉलोनी सुल्तानगंज निवासी को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. एसडीपीओ ने कहा कि ठगों ने कान की बाली को घटना के दिन ही सोनार के पास गला दिया. जिसका सत्यापन किया जा रहा है. घटना में प्रयुक्त लाल एवं काले रंग की अपाचे मोटर साइकिल एवं दो मोबाइल को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार ठगों के निशानदेही पर अन्य राज खुलने की संभावना है. जिसके बाद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel