मुंगेर विधान सभाचुनाव के ठीक पहले भाजपा के एक मंडल अध्यक्ष सहित दो नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है. जिसे गुरुवार को मुंगेर विधानसभा के राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने सदस्यता दिलायी. इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष संजय बिंद भी मौजूद थे. राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में गुरुवार को छोटी केलाबाड़ी स्थित राजद चुनावी प्रधान कार्यालय में एक विशेष कार्यकर्ता संवाद सह बूथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसें सभी बीएलए-दो पदाधिकारियों एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष कविता सहनी एवं भाजपा नेता बरियारपुर उत्तरी क्षेत्र संख्या 7 के जिला परिषद प्रतिनिधि संजय कुमार बिंद ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया. मुकेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ जीत का संदेश देते हुए कहा कि हर बूथ से जीत तय करना ही हमारा संकल्प है. जिसके बाद बूथवार समीक्षा की गई एवं आगामी चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गयी. वहीं राजद में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि पुरानी पार्टी में कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं मिलता. राजद के शीर्ष नेताओं द्वारा जो भी कार्य दिया जायेगा. उसे पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

