मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-333 बी पर बांक मोड़ के समीप गुरूवार को कार व टोटो के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें टोटो सवार दो यात्री बुरी तरह से घायल हो गये. उधर से गुजर रही यातायात पुलिस ने घायलों को उठा कर मुंगेर सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. बताया जा रहा है कि मुंगेर की ओर से एक टोटो नौवागढ़ी की ओर जा रहा था. जब वह बांक मोड़ पर पहुंचा कि विपरित दिशा से आ रही कार ने टोटो में टक्कर मार दी. जिसमें टोटो पर सवार नौवागढ़ी निवासी 70 वर्षीय शिव चौधरी और 26 वर्षीय मो अहमद घायल हो गये. जिस समय दुर्घटना हुई, उसी समय यातायात थाना पुलिस उधर गुजर रही थी. नजर पड़ने पर दोनों घायलों को पुलिस वाहन पर लाद कर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल शिव चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद टोटो से घर लौट रहे थे. उसी टोटो पर नौवागढ़ी निवासी मो.अहमद भी सवार था. इस बीच बांक मोड़ के समीप नौवागढी की ओर से आरही तेज रफ्तार कार ने टोटो में टक्कर मार दी. यातायात थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि घायलों का फर्द बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

