पांच अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल
मुंगेर. कासिम बाजार थाना पुलिस द्वारा अपहरण की गुत्थी सुलझाने एवं व्यवसायी पुत्र के अपहरण को नाकाम करने के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक प्राथमिकी सुल्तानगंज निवासी बोलेरो चालक के आवेदन पर दर्ज की गयी है. वहीं दूसरी प्राथमिकी खुद थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप के बयान पर दर्ज की गयी है. दोनों प्राथमिकी में नामजद गिरफ्तार पांच अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.अपहरण के प्रयास मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
व्यवसायी पुत्र अपहरण का प्रयास मामले में कासिम बाजार थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि भागलपुर जिले की सुल्तानगंज थाना पुलिस ने कासिम बाजार थाने को सूचना दी कि सुल्तानगंज स्टैंड से मुंगेर के कुछ लोग एक बोलेरो भाड़ा लेकर मुंगेर गये. वाहन लूटने की नीयत से अपहरण की संभावना व्यक्त की. जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से मनसरीतल्ले मकससपुर तेल गोदाम के पास से बोलेरो वाहन को बरामद किया, जिसमें पांच लोग सवार थे. पुलिस को देखते हए मकससपुर निवासी रूपेश फरार हो गया, जबकि चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें अंबे चौक निवासी दिलखुश कुमार, काली स्थान मकससपुर निवासी नीतेश कुमार, शास्त्रीनगर गली नंबर-तीन निवासी मुन्ना साह एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से चार देशी पिस्तौल, नौ जिंदा कारतूस, मिर्ची पाउडर एवं नींद की गोली बरामद हुई. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर गैंगवार में मारे गये शास्त्रीनगर नगर निवासी कुख्यात अपराधी मंजीत मंडल के भांजे मिट्टू कुमार उर्फ अजीत कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया वे लोग मकससपुर निवासी बड़े गल्ला व किराना व्यवसायी गोपाल साह के पुत्र निखिल कुमार का अपहरण करने वाले थे, जिससे फिरौती के लिए बड़ी रकम वसूल करने की योजना थी.चालक के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर निवासी मो मोइन के आवेदन पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अपहरण के प्रयास मामले में अपराधियों को नामजद किया गया. उसने अपने आवेदन में कहा कि सुल्तानगंज स्टैंड से मुंगेर के लिए कुछ युवकों ने उसके बोलेरो वाहन को भाड़े पर लिया. जब मुंगेर पहुंचे तो पुलिस लाइन के पास गली में ले गये और उसे बंधक बना कर एक कमरे में बंद कर दिया. विरोध करने पर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गयी, जबकि उसका बोलेरो वाहन लेकर अपराधी कहीं चले गये. छह घंटे तक उसे अपहृत कर रखा गया. किसी तरह वह दीवार फांद कर भाग कर जमालपुर पहुंचा, जहां से पुलिस ने उसे रिकवर किया और अपने साथ कासिम बाजार थाने लायी. इधर पुलिस ने कुख्यात अपराधी मृतक मंजीत के घर पर छापेमारी कर चमड़े का चाबुक भी बरामद किया, जिससे चालक की पिटाई की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

