23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्या मंदिर दौलतपुर में ग्रेड-5 ए और बी के प्रधानाध्यापकों की दो दिवसीय बैठक शुरू

सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर जमालपुर में ग्रेड- 5 ए और बी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक आरंभ हुई. जो दो दिनों तक चलेगी.

जमालपुर. सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर जमालपुर में ग्रेड- 5 ए और बी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक आरंभ हुई. जो दो दिनों तक चलेगी. बैठक का उद्घाटन सरस्वती वंदना से हुई. मुख्य अतिथि के तौर पर धीरेंद्र चंद्र पाठक व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मंत्री डॉ कमल किशोर सिन्हा मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने विद्या भारती की व्यवस्था व वहां से बच्चों को मिल रहे संस्कार के मामले में इस विद्यालय को सबसे उत्तम बताया. उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारित बनाना, प्रकृति के प्रति प्रेम करना देव ऋण से मुक्ति के बराबर है. उन्होंने कहा कि चरण स्पर्श करने से उसमें ऊर्जा का संचार होता है. आशीर्वाद मिलने से मन प्रफुल्लित हो जाता है. उन्होंने नई शिक्षा नीति का पूर्ण रूपेण उपयोग करने की सलाह दी. संगठन मंत्री ख्याली राम ने पंचम से ऊपर के छात्र-छात्राओं का सिर्फ मूल्यांकन करने के लिए बताया. क्योंकि यह छात्र-छात्राएं परिपक्व हो जाते हैं. शिक्षा की आवश्यकता मुख्य रूप से 6 वर्षों से कम उम्र के बच्चों के लिए होती है. यही उम्र सही मायने में सीखने की उम्र है. उन्होंने कहा कि बच्चों को जड़ से मजबूत करेंगे तो ऊपर कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. शिशु के साथ मित्रवत व्यवहार करने वाले आचार्य को ही शिशु वाटिका के कक्षा में भेजा जाए. प्रधानाचार्य को भी शिशु वाटिका में कक्षा लेनी चाहिए. सबसे अच्छे आचार्य को शिशु वाटिका के कक्षा में लगाना चाहिए. छोटी कक्षा में पढ़ने वाले आचार्य का वेतन अधिक होना चाहिए. सभी प्रधानाचार्य को कम से कम 50 कहानी याद होना चाहिए कहानी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देना और योजना बनाकर शिशु वाटिका का 12 आयाम के साथ विस्तार करना समय की मांग है. उन्होंने शिशु वाटिका का बजट अलग से बनाने और उसके लिए विशेष व्यवस्था करने की वकालत की. मौके पर स्थानीय मंत्री चंद्रशेखर खेतान, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, मुंगेर के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रतन कुमार घोष सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel