मुंगेर मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह श्रीकृष्ण सेतु को जोड़ने वाली एनएच-333बी चंडीस्थान के समीप दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक देशी कट्टा व 4 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया गया कि मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो अपराधी हथियार के बल पर यात्रियों के साथ लूटपाट करने की नीयत से चंडिका स्थान के समीप एनएच-333 बी पर खड़ा है. सूचना मिलते ही दल बल के साथ मुफस्सिल थाना पुलिस की गश्ती टीम वहां पहुंची. पुलिस वाहन को देखते ही दोनों अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ा. तलाशी के क्रम में एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी आदर्शग्राम टीकारामपुर निवासी श्रीलाल मंडल का पुत्र बिट्टू कुमार और बेचन मंडल का पुत्र विशाल कुमार है. दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह यात्री वाहन का इंतजार कर रहा था. जिस पर सवार यात्रियों से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाला था. दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट एवं लूट की योजना बनाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

