मुंगेर ———————— वन प्रमंडल मुंगेर ने सेवा पर्व योजना के तहत मुंगेर में एक पेड़ मां के नाम तहत बड़े पैमाने पर पौधारोपण का विशेष अभियान शुरू किया है. जिसकी शुरूआत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पूरबसराय से किया गया. इसके बाद हरि सिंह महाविद्यालय हवेली खड़गपुर में पौधारोपण किया गया. दोनों जगहों पर 750 पौधा रोपण कार्य किया गया. सहायक वन संरक्षक सत्यम कुमार ने कहा कि प्रकृति के साथ छेड़-छाड़ का नतीजा है कि कहीं नदियों में अचानक बाढ़ आ जाती है तो कहीं नदियां सूख रही है. आज जलवायु परिवर्तन बहुत तेजी से हो रहा है. अत: पर्यावरण को संरक्षित करने की आवश्यकता है. पौधारोपण का कार्य सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप भी करना चाहिए. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ने का अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को अपने-अपने मां के नाम का एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. उसे पेड़ बनाण् तो हरियाली जरूर बढ़ेगी. रेंज ऑफिसर प्रदीप कुमार पौधा रोपण का यह अभियान 2 अक्तूबर तक चलेगा. मौके पर डायट के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, वन पदाधिकारी सह कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

