असरगंज. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, असरगंज में मंगलवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के लिए एएनएम और आशा फैसिलिटेटरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ परवेज अख्तर की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण के माइक्रो प्लान बनाने के तरीके, टीकाकरण के प्री और पोस्ट टेस्ट की प्रक्रिया और उससे जुड़ी सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया. डॉ परवेज अख्तर ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि चयनित गांवों में एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे. कार्यशाला में स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, दिए जाने वाले टीकों, ड्यू लिस्ट तैयार करने की विधि और ऐप पर डेटा अपलोड करने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी गई. डॉ अख्तर ने बताया कि एएनएम का काम सिर्फ टीका लगाना नहीं है, बल्कि ऐप पर रिपोर्ट अपलोड करना और टीकाकरण से वंचित बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करना भी उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने इस बात पर चिंता जतायी कि आबादी के अनुपात में नियमित टीकाकरण का काम तेजी से नहीं हो पा रहा है और इसमें सुधार की आवश्यकता है. इस मौके पर एसएमओ अमन राज, एसएमसी मेहंदी वसीम, अभिषेक कुमार, राकेश कुमार, सुभाषचंद्र सागर, राजकिशोर प्रसाद, राजीव चंद्रा, बीएमसी शंभू कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

