मुंगेर. एमयू अपने वोकेशनल विषयों के सत्र 2024-27 बीसीए सेमेस्टर-2, सत्र 2023-26 बीसीए सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2022-25 बीसीए सेमेस्टर-6 की प्रायोगिक, प्रोजेक्ट व वाइवा की परीक्षा सोमवार से लेगा. परीक्षा 10 जनवरी तक होगी. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा आरडी कॉलेज, शेखपुरा व आरडी एंड डीजे कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां विद्यार्थी अपनी निर्धारित सूचना के अनुसार प्रायोगिक, प्रोजेक्ट व वाइवा की परीक्षा में शामिल होंगे.
राजनीति विज्ञान शिक्षकों की काउंसलिंग कल
मुंगेर. एमयू को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से राजनीति विज्ञान विषय में 15 दिसंबर को 18 नये शिक्षक मिले हैं. इनकी काउंसलिंग सोमवार को विश्वविद्यालय में होगी. इसमें सभी 18 सहायक प्राध्यापक भौतिक रूप से उपस्थित होंगे. संबंधित विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा उनके दस्तावेजों की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

