10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलएलबी में 10 अक्तूबर तक रिक्त सीटों पर नामांकन का समय

3 विद्यार्थियों के नामांकन लेने के बाद दूसरे दिन 5 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया.

मुंगेर – एमयू ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में रिक्त बचे 10 सीटों पर 7 अक्तूबर से ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की है. जिसमें अब मात्र दो सीट ही रिक्त रह गये हैं. हलांकि दोनों सीटें बुक हो चुकी है. जिसमें दोनों विद्यार्थियों को गुरूवार को नामांकन लेना होगा, अन्यथा उनका बुक सीट रिक्त हो जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि उक्त सत्र में नामांकन के लिये 10 अक्तूबर तक का समय दिया गया है. हलांकि पहले दिन 3 विद्यार्थियों के नामांकन लेने के बाद दूसरे दिन 5 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. जिसके बाद अब उक्त सत्र में दो सीटें रिक्त हैं. जिसे विद्यार्थी बुक कर चुके हैं. गुरूवार को विद्यार्थी के नहीं आने पर उक्त सीट दोबारा बुक हो पायेगा.

———————————-

स्नातक सेमेस्टर-3 में नामांकन की प्रक्रिया स्थगित

मुंगेर – एमयू अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-3 के लिये बुधवार से आरंभ होने वाले नामांकन प्रक्रिया को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया है. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने बुधवार को सूचना जारी कर दी है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार उक्त सत्र में विद्यार्थियों को 8 से 18 अक्तूबर तक नामांकन का समय दिया गया था. जिसमें स्नातक सत्र 2024-28 के साथ बैकलॉग सत्र 2023-27 के विद्यार्थी नामांकन लेने को कहा गया था. जिसे अब विश्वविद्यालय द्वारा अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया है.

—————————————

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुंगेर – जेएमएस कॉलेज में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो सत्यादित्य सिंह ने की. कार्यक्रम जिला स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वाणिज्य विभाग की शिक्षिका मधुलिका कुमारी ने की. स्वीप कोषांग नोडल पदाधिकारी सह प्रबंधक डीआरसीसी सुनीरा प्रसाद ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है. इसके बाद जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुकन्या ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने परिवार की महिलाओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें और मतदान केंद्र तक ले जाकर मतदान कराएं.

——————————————-

प्रेमचंद्र की पुण्यतिथि पर हुआ विचार-गोष्ठी

मुंगेर – जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में हिंदी और उर्दू के प्रसिद्ध साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद्र की पुण्यतिथि पर बुधवार को विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो देवराज सुमन तथा संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ शिवकुमार मंडल ने किया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुंशी प्रेमचंद्र को श्रद्धांजलि दी गयी. जिसके बाद उनके साहित्यिक, सामाजिक और राष्ट्र सेवा से संबंधित योगदानों पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. इस दौरान प्रो भवेशचंद्र पांडेय, प्रो अमर कुमार, सोनी कुमारी, बादल कुमार आदि ने अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel