21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर में लिया गया तीन घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक

मालदा रेल मंडल के भागलपुर जमालपुर रेलखंड के रतनपुर रेलवे स्टेशन पर एनएचआइए कार्य को लेकर 7 से 22 दिसंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक की प्रक्रिया जारी है

जमालपुर.

मालदा रेल मंडल के भागलपुर जमालपुर रेलखंड के रतनपुर रेलवे स्टेशन पर एनएचआइए कार्य को लेकर 7 से 22 दिसंबर तक ट्रैफिक ब्लॉक की प्रक्रिया जारी है. यह ट्रैफिक ब्लॉक रात में उसे समय लिया जाता है. जब इस रेल मार्ग पर ट्रेन चलने का समय नहीं रहता है. इसी के आलोक में जमालपुर में भी शैडो ब्लॉक लिया जाता है. रविवार की देर रात्रि 3 घंटे के शैडो ब्लॉक के साथ लिया गया. जानकारी में बताया गया कि 7 से 14 दिसंबर तक जमालपुर में रात्रि 22:40 बजे से मध्य रात्रि 1:40 तक 3 घंटे का शैडो ब्लॉक लिया जाता था. इस दरमियान इस रेल खंड पर सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम के पॉइंट्स और ओएचई को दुरुस्त किया गया. 3 घंटे के ब्लॉक के दौरान जमालपुर के कई नॉर्मल पॉइंट को थीक वेब स्विच में परिवर्तित किया गया. बताया गया कि इससे ट्रेन परिचालन में सुधार होगा और इस रेल खंड पर स्पीड बढ़ोतरी होने की स्थिति में फेलियर काम होगा. इतना काम कर लेने के बाद परिचालन में बाधा उत्पन्न नहीं होगी. यह भी बताया गया कि इस दौरान डायमंड क्रॉसिंग की भी मरम्मत की गई. पूरे मालदा डिवीजन में इकलौता जमालपुर ही ऐसा रेलवे स्टेशन है. जहां डायमंड क्रॉसिंग की व्यवस्था की गई है. ब्लॉक के दौरान एमएफआई मशीन और सीएसएम मशीन का भी उपयोग किया गया. सेफ्टी के दृष्टिकोण से यह कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. बता दें कि विगत सप्ताह जब पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर दो दिवसीय दौड़े पर जमालपुर पहुंचे थे. तब उन्होंने रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज से सबसे पहले पॉइंट्स का ही निरीक्षण किया था और संबंधित अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए थे. इसके अतिरिक्त अन्य रेल डिवीजन में द रिवोल्ट की घटना के बाद इस डिवीजन में ट्रेनों के परिचालन को सुरक्षा और सुगमतापूर्वक चलाने के लिए यह तैयारी महत्वपूर्ण मानी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel