कर्मा-धर्मा पूजा को लेकर गंगा स्नान करने गये थे तीनों
बरियारपुर ( मुंगेर )बरियारपुर प्रखंड के गंगा पार झौवाबहियार में बुधवार को गंगा में डूबने से मां-बेटा सहित कुल तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतक झौवाबहियार पासवान टोला का रहने वाला था. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर सूचना पर पहुंची हरिणमार थाना पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बताया जाता है कि झौवाबहियार पंचायत के पासवान टोला से कुछ महिला-पुरुष व बालक-बालिका कर्मा-धर्मा पूजा को लेकर गंगा स्नान करने के लिए प्रमोद बासा ढाब में गये थे. ढाब बाढ़ के पानी से लबालब भरा हुआ था. सभी उसमें उतर कर स्नान करने लगे. इसी दौरान पासवान टोला निवासी मणिकांत पासवान की 35 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी, 14 वर्षीय पुत्र निशिकांत कुमार एवं उसी गांव के रूदल पासवान की 14 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी गहरे पानी में जाने से डूब गये. साथ में स्नान करने वालों ने इसकी सूचना गांव पहुंचा, जिसके बाद पूरा गांव उठ कर गंगा घाट पहुंच गया. कुछ ग्रामीण युवक गंगा में उतरे और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव को बारी-बारी से ढूढ़ कर बाहर निकाला. इधर सूचना मिलते ही हरिणमार थाना पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.परिजनों के विलाप से दहला गंगा घाट
घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवार के लोग दौड़ते हुए गंगा घाट पहुंचे. जहां सभी का रोना-धोना शुरू हो गया. जब गंगा से तीनों का शव बाहर निकाला तो उसके परिवार वाले शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों के विलाप से गंगा घाट दहल उठा. वहां मौजूद लोगों के आंखों से आंसू बहने लगे. इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव मातम पसर गया और उत्सवी माहौल, मातम में बदल गया.कहते हैं एसडीओ सदर
एसडीओ सदर कुमार अभिषेक ने बताया कि बरियारपुर में एक हृदय विदारक घटना में तीन लोगों की मौत गंगा मेें डूबने से हो गयी. तीनों मृतक का शव गंगा से बाहर निकाला जा चुका है. मृतक के परिजनों व आश्रितों को सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि उपलब्ध कराया जायेगा. सीओ से अविलंब रिपोर्ट भेजने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

