तारापुर. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. वहीं चुनाव को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर फरार व वारंटियों को गिरफ्तार कर रही है. इस बीच तारापुर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर अलग-अलग मामले के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए थाना स्तर पर अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की गयी. जिसमें विषय गांव में छापेमारी कर थाने में दर्ज कांड संख्या 185/25 के मारपीट मामले में आरोपी अरविंद साह और निर्भय साह को गिरफ्तार किया, जबकि पुलिस ने तारापुर धोबिया टोला निवासी महेश रजक को भी गिरफ्तार किया है. जिसके विरुद्ध जीआर संख्या 1693/20 के तहत न्यायालय से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई दो माह पूर्व की गयी थी, लेकिन कार्रवाई के बाद से ही महेश रजक फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

