जमालपुर. गायत्री परिवार जमालपुर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में बुधवार को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल दलसिंहसराय की ओर से जमालपुर के गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में निशुल्क मोतियाबिंद का 11वां जांच शिविर लगाया गया. शक्तिपीठ के व्यवस्थापक वासुदेव पुरी ने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा संचालित 40 से ज्यादा अखंड ज्योति आई अस्पताल एवं क्लिनिकों द्वारा लाखों रोगियों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर लेंस लगाया जाता है. यहां तक की जांच केंद्रों में रोगियों को आई हॉस्पिटल तक ले जाना, वापस लाना, भोजन इत्यादि निशुल्क होता है. उन्होंने कहा कि अब निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले रोगियों को 10 दिन का राशन भी दिया जाएगा. शिविर में 146 रोगियों की जांच की गयी, जिसमें 43 का ऑपरेशन कर लेंस लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्र को वैचारिक रूप से समृद्ध एवं सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए गायत्री मिशन के द्वारा सप्तश्रीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जांच शिविर को सफल बनाने में डॉ प्रिंस कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ धर्मेंद्र, सुरेश चौरसिया, विजय शर्मा, जेपी मंडल, शिवलाल रजक, सरदार चंदन सिंह, बलविंदर सिंह अहलूवालिया, अमित नंदन, भारत पोद्दार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है