21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक की डिक्की से उचक्काें ने उड़ाये दो लाख रुपये

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ी हुई है, लेकिन उचक्कों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है

हवेली खड़गपुर.

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ी हुई है, लेकिन उचक्कों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. शातिर उचक्कों ने शुक्रवार को खड़गपुर नगर के मुख्य बाजार स्थित निबंधन कार्यालय परिसर में खड़ी एक बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये उड़ा लिये. इसको लेकर छोटी मुढेरी निवासी पीड़ित मनोज कुमार ने खड़गपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है. बताया जाता है कि हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के छोटी मुढेरी गांव निवासी रामस्वरूप बिंद का पुत्र मनोज कुमार नगर बाजार के गौशाला मार्केट परिसर में स्थित एसबीआइ शाखा से दो लाख रुपये की निकासी की. उसने आधार कार्ड, चेक बुक, बैंक खाता के साथ ही निकासी की गयी रुपये को भी बाइक की डिक्की में रख दिया. जिसके बाद वह निबंधन कार्यालय गया. जहां उसने अपनी बाइक खड़ी कर निबंधन कार्यालय के अंदर गया, जहां से वह प्रखंड कार्यालय पहुंचा. इसकी दौरान उन्हें कुछ शक हुआ तो उसने बाइक की डिक्की खोलकर देखा तो दंग रह गया. डिक्की से कागजात के साथ ही दो लाख रुपये भी गायब था. संभावना जताया जा रहा है कि बैंक से ही उच्चका उसकी रैकी कर रहा था और निबंधन कार्यालय में मौका देख कर डिक्की से रुपये गायब कर दिया. पीड़ित मनोज ने खड़गपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बैंक व निबंधन कार्यालय मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel