हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर में इन दिनों चोर इतना बेखौफ हो गया है कि उन्हें अब पुलिस का भी भय नहीं है. हवेली खड़गपुर थाना के दीवार से सटे राजकीय बुनियादी अभ्यास शाला (बेसिक स्कूल) में गुरूवार की देर रात बेखौफ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने पंखा, सिलाई मशीन, सोलडिंग आयरन चुरा ली. शुक्रवार को इसकी जानकारी मिलने के बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका जौहर फातिमा ने बताया कि गुरूवार को विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक घर चले गये. इस बीच चोरों ने विद्यालय के बंद होने का लाभ उठाकर देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें कार्यालय कक्ष का ताला तोड़कर उसमे रखा पंखा, सिलाई मशीन, सोलडिंग आयरन, पेपर वेट, कैलकुलेटर, पंचिंग मशीन की चोरी कर ली. साथ ही ऑफिस में रखे गोदरेज अलमीरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं चोरों ने कार्यालय में रखे सामानों को भी तितर-बितर कर जमीन पर फेंक दिया. सुबह जब वह विद्यालय पहुंची तो पाया कि कार्यालय के कमरे का दरवाजा टूटा है और कार्यालय का सामान बिखरा है. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि चोरी को लेकर आवेदन मिला है. पुलिस ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

