22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोटर साइकिल की डिक्की तोड़ कर उच्चकों ने उड़ाया 80 हजार रुपये

पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.

हवेली खड़गपुर

हवेली खड़गपुर मुख्य बाजार स्थित यूको बैंक के सामने खड़ी मोटर साइकिल का डिक्की तोड़ कर उच्चकों ने 80 हजार रूपया उड़ा लिया. इसे लेकर पीड़ित टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के बंबर गांव निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह ने अज्ञात के खिलाफ हवेली खड़गपुर में लिखित शिकायत किया है.

उन्होंने बताया कि नगर के मुख्य बाजार स्थित गौशाला मार्केट परिसर के एसबीआई की हवेली खड़गपुर शाखा से 80 हजार रुपया की निकासी कर उस राशि को बाइक की डिक्की में रखा. डिक्की में में ही आधार कार्ड, पेन कार्ड, चेक बुक, बैंक खाता भी रखा. यूको बैंक के सामने स्थित अमूल एजेंसी के सामने उसने बाइक खड़ी किया और दुकान के अंदर सामान खरीदने चला गया. इसी दौरान शातिर उचक्कों ने बाइक का डिक्की खोलकर 80 हजार रुपए सहित अन्य कागजात लेकर भाग निकला. जब वह समान लेकर दुकान से बाहर निकाला तो देखा उसके बाइक की डिक्की टूटी हुई और 80 हजार रुपए तथा कागजात आदि गायब थे. पीड़ित की सूचना मिलते ही खड़गपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.

10 अक्तूबर को भी उच्चकों ने उड़ाया था 2 लाख रुपया

10 अक्टूबर को भी निबंधन कार्यालय परिसर में खड़े मुढ़ेरी गांव निवासी मनोज कुमार बाइक की डिक्की से शातिर उचक्कों ने 2 लाख रुपया उड़ा लिया था. जिसकी तमाम वारदात और घटना को अंजाम देने वाले बदमाश की तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हो गया था. बावजूद आज तक उच्चकों की गिरफ्तारी तो दूर, शिनाख्त तक पुलिस नहीं कर पाई है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित मृत्युंजय कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर अज्ञात उच्चकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel