– विधायक ने लगाया 8 इंच के बदले 3 इंच ढलाई का आरोप, नहीं दिया जा रहा समुचित पानी
मुंगेरनगर निगम सरकार शहर में नाला व पीसीसी सड़क निर्माण पर मोटी रकम खर्च कर रही है. जिसमें बड़े पैमाने पर धांधली बरती जा रही है. शहर में हो रहे नाले व सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता व मजबूती को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है. कुल मिलाकर कहा जाय तो मानकों को ताख पर रख कर पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है. न तो प्राक्कलन के अनुसार ढलाई हो रही है और न ही ढलाई की गयी सड़क पर समुचित पानी डाला जा रहा है. जिसके कारण सड़क मजबुत नहीं बन रही.
मानकों को ताख पर रख कर हो रहा पीसीसी सड़क का निर्माण
नगर निगम प्रशासन शहर में प्रति वर्ष 50 करोड़ से अधिक की राशि नाला व पीसीसी सड़क निर्माण पर खर्च कर रही है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जो बजट पारित किया गया है. उसमें भी निगम प्रशासन ने एक मोटी राशि यानी 55.76 करोड़ रूपया नाला व पीसीसी सड़क निर्माण पर खर्च करने का प्रावधान किया है. लेकिन शहर में नाला व पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है वह मानकों को ताख पर रख कर किया जा रहा है. जिसके कारण निर्माण के साथ ही पीसीसी सड़कें चटकने व ध्वस्त होने लगती है. मानकों के अनुसार पीसीसी सड़क की ढलाई कम से कम 6 इंच करना होता है. लेकिन माधोपुर समर्पण के सामने वाली सड़क में जिस पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है. वहां मात्र 3-4 इंच की ढलाई हो रही है. इतना ही नहीं पूर्व बने सड़कों को उखाड़ कर बनाया जाना है. लेकिन पूर्व के बने सड़कों पर ही ढलाई कर दी जा रही है. जबकि ढलाई के दिन पुआल देकर पानी दिया जाता है. जिसके बाद पीसीसी सड़क पर पानी नहीं दिया जाता है. जबकि ढलाई वाले स्थल पर क्यारी बना कर वहां पानी देना है. ताकि रेत, गिट्टी व सिमेंट आपस में पकड़ बना सके. लेकिन पीसीसी सड़कों पर क्यारी बना कर पानी डालना तो दूर, पुआल बिछा कर भी नियमित पानी नहीं दिया जा रहा है. नयी बनी पीसीसी सड़कों पर पुआल की मात्रा देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पानी कितना देर ठहरता होेगा. यहीं कारण है कि निर्माण के एक माह बाद ही सड़क की बदहाली शुरू हो जाती है.
एक माह के अंदर ही कराना पड़ा नई पीसीसी सड़क की मरम्मत
मुंगेर : 19.72 लाख की लागत से वार्ड नंबर-33 में बेटवन बाजार बड़ी संगत तीनबटिया से बेटवन बाजार दुर्गा स्थान मिडिल स्कूल तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था. जो एक माह में ही गिट्टी बाहर निकल आया था. जब खबर प्रकाशित हुई तो निगम प्रशासन ने संवेदक पर दबाव बनाते हुए उसकी मरम्मती करवाया. यह कोई पहला मामला नहीं है, शहर में जितने भी नाला व पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है, वह मानकों को ताख पर रख कर हो रहा है.
विधायक ने लगाया आरोप, 8 इंच के बदले हो रहा 3 इंच ढलाई
मुंगेर : मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार ने नगर निगम के कार्यो पर असंतोष जताते हुए कहा कि निगम प्रशासन के विकास कार्य में मानकों का पालन नहीं हो रहा है. मोधापुर समर्पण के सामने वाली पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जहां 8 इंच के बदले मात्र 3 इंच की ढलाई हो रही है. अभियंता व अधिकारी की अनुपस्थिति में जैसे-तैसे ढलाई करायी जा रही है. पीसीसी सड़क पर पानी भी नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में सड़क एक माह बाद ही ध्वस्त होने लगेंगी. उन्होंने कहा कि अगर निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ तो मामला को विधानसभा में उठायेंगे.
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि नाला से लेकर सड़क निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता से लेकर मजबूती तक का ख्याल रखा जाता है. संवेदकों को मानकों के अनुरूप काम करने का निर्देश है. नियमित जांच भी किया जाता है. कोई भी संवेदक प्राक्कलन को दरकिनार कर काम करते पायेंगे तो सीधे उनको ब्लैक लिस्टेट करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

