जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बस्ती निवासी संजय कुमार सिंह के बंद घर में अज्ञात चोरों ने बुधवार को सोने चांदी के जेवरात सहित लगभग पांच लाख रुपये की चोरी कर ली. जिसमें नकद 40 हजार रुपये भी शामिल थे. पीड़ित संजय कुमार सिंह के साढू अजय कुमार सिंह ने जमालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि उसका साढू संजय कुमार सिंह दिल्ली गया था और मकान खाली था. इसी दौरान अज्ञात चोर मकान की खिड़की को तोड़कर घर में प्रवेश किया और मकान के अंदर के गोदरेज का ताला तोड़कर उसमें रखे गए कीमती सामान की चोरी कर ली. उसने साढू को इसकी सूचना दी गई. जिनके द्वारा बताया कि उनके गोदरेज में सोने का चैन मंगलसूत्र, अंगूठी, सोने का बेसर और चांदी की पायल के साथ नगद 40 हजार रुपए और एलइडी टीवी की भी चोरी कर ली गई है. उसने बताया कि चोरों ने उनके घर से लगभग 5 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

