हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. बीते दो माह में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कई बाइकों की चोरी हो चुकी है. इस बीच चोरों ने एक बार फिर मुख्य बाजार में दिनदहाड़े एक होटल के सामने खड़ी बाइक की चोरी कर ली. बाइक मालिक ने अज्ञात चोर के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर के मुख्य बाजार स्थित होटल के सामने से बाइक चोरी को लेकर मंदारे गांव निवासी पीड़ित जय किशोर टूडू ने आवेदन दिया है. उसने बताया है कि उसका पुत्र खड़गपुर ट्यूशन पढ़ने गया था. इस दौरान बाइक होटल के सामने खड़ी कर नाश्ता करने गया. वापस आया तो बाइक वहां नहीं था. अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

