मुंगेर बीआर महिला महाविद्यालय में रूसा फंड से बने नये भवन का उद्घाटन शुक्रवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार ने किया. जहां उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मपत्नी डॉ मंजू लाल, छात्र-कल्याण अधिष्ठाता प्रो. भवेशचंद्र पांडेय चंद्र पांडे एवं कुलानुशासक डॉ. संजय कुमार थे. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजीत कुमार ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं शॉल व पौधा देकर सम्मानित किया. कुलपति ने कहा की शिक्षा संस्थान को समाज के गणमान्य लोगों के साथ संपर्क बनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए और महाविद्यालय के पूर्व छात्राओं को सहयोग के लिए प्रेरित करना चाहिए. ताकि सरकार के साथ समाज का भी शिक्षण संस्थान से संबंध बना रहे. डा. मंजू लाल ने इस बात पर जोर दिया कि छात्र-छात्राएं विद्यालय से जिस माहौल के साथ आते हैं, उनमें कक्षा करने की ललक होती है. उन्हें महाविद्यालय में भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए. मंच संचालन डॉ. रामरेखा कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ.मृत्युंजय मिश्रा ने किया. मौके पर डॉ. निर्मला कुमारी, डॉ. कंचन गुप्ता, डॉ. वंदना कुमारी, डा. नेहा सिंह, डॉ अभय कुमार, डॉ श्याम कुमार, डॉ. शोभा राज, डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ. सौरभ बिरला, डॉ.जैन शम्सी, डॉ.प्रभात कुमार, कर्मचारी सुबोध मंडल, गोपाल कुमार, रमन वर्मा, छात्रा ईशा, काजल, श्रीति, प्रियंका, सपना आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

