मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार ने बुधवार को विश्वविद्यालय के वॉलीबाल विजेता टीम एसबीएन डिग्री कॉलेज गढ़ीरामपुर को ट्रॉफी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा अच्छा खेलो और मुंगेर विश्वविद्यालय के साथ-साथ बिहार का नाम रोशन करो. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं व खिलाड़ी के साथ खड़ा है. विश्वविद्यालय परिसर में खिलाड़ियों का उत्साहवद्धन करते हुए कुलपति ने कहा कि हमारी इच्छा है कि हमारे विद्यार्थी विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें. जिस खेल भावना के साथ सभी टीमों ने खेला वह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है. मेरा विश्वास है कि हमारे छात्र-छात्राएं खेलकूद में आगे बढ़ेगा और मुंगेर विश्वविद्यालय का नाम हर जगह होगा. इस मौके पर रजिस्ट्रार घनश्याम राय ने कहा मैं आपके उज्जवल भविष्य का कामना करता हूं और आशीर्वाद देता हूं कि आगे भी खेलें और मुंगेर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें. खेल पदाधिकारी संजय मांझी, प्रो मुनेंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार मंडल, प्रो. राजीव नयन, एसबीएन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ललन कुंवर जी ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

