11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आचार संहिता को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय अपना रही दोहरी नीति

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. इस बीच आचार संहिता के कारण ट्रांसर्फर व पोस्टिंग पर रोक है

अंतर विवि ट्रांसफर के बाद राजनीति विज्ञान के शिक्षक का नहीं हो रहा पदस्थापन, अपने शिक्षक का किया जा रहा स्थानांतरण मुंगेर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. इस बीच आचार संहिता के कारण ट्रांसर्फर व पोस्टिंग पर रोक है, लेकिन इसके बावजूद मुंगेर विश्वविद्यालय आचार संहिता के बीच शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर दोहरी नीति अपना रही है. जिसका खामियाजा खुद विश्वविद्यालय के शिक्षक भुगत रहे हैं. बता दें कि आचार संहिता के बीच राजभवन से पत्र मिलने के बाद मुंगेर विश्वविद्यालय में टीएमबीयू भागलपुर के अंतर्गत आने वाले मुरारका कॉलेज, सुल्तानगंज के राजनीति विज्ञान शिक्षक डॉ प्रभास कुमार एमयू में योगदान दिया. जिसकी विश्वविद्यालय द्वारा आचार संहिता का हवाला देकर अबतक कॉलेज में पोस्टिंग नहीं की गयी है. जबकि इसके विपरित विश्वविद्यालय द्वारा अपने ही शिक्षकों का स्थानांतरण आचार संहिता के बीच कर रहा है. एमयू की दोहरी नीति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विश्वविद्यालय द्वारा 18 अक्तूबर को केडीएस कॉलेज, गोगरी का प्रभारी प्राचार्य जेएमएस कॉलेज के शिक्षक प्रो हरिश्चंद्र शाही को बनाया गया है. हलांकि उनकी अधिसूचना में स्थानांतरण शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है, लेकिन उनका वेतन अब उनके मूल कॉलेज जेएमएस कॉलेज, मुंगेर की जगह केडीएस कॉलेज, गोगरी से ही देने की बात अधिसूचना में कही गयी है. अब नियमानुसार प्रतिनियुक्ति या अतिरिक्त प्रभार की स्थिति में संबंधित शिक्षक को उनके मूल कॉलेज से ही वेतन दिया जाता है. जबकि स्थानांतरण की स्थिति में ही शिक्षक को उनके नये स्थानांतरित कॉलेज से वेतन दिया जाता है. हद तो यह है कि 18 अक्तूबर को विश्वविद्यालय द्वारा प्रो हरिश्चंद्र शाही को केडीएस कॉलेज, गोगरी के प्राचार्य की जिम्मेदारी देने के साथ राजकीय महिला कॉलेज, जमुई का प्रभारी प्राचार्य जेआरएस कॉलेज के शिक्षक प्रो भवेशचंद्र पांडेय को दिया गया है, लेकिन दोनों ही शिक्षकों के पत्र में कहीं भी अतिरिक्त प्रभार या स्थानांतरण शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel