19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शौचालय में लटका है ताला, शौच व प्यास लगने पर बच्चे जाते हैं घर

प्रखंड के चोरगांव पंचायत अंतर्गत ढोल पहाड़ी मध्य विद्यालय में इन दिनों पानी का घोर अभाव है.

असरगंज. प्रखंड के चोरगांव पंचायत अंतर्गत ढोल पहाड़ी मध्य विद्यालय में इन दिनों पानी का घोर अभाव है. छात्र-छात्राओं को शौचालय एवं प्यास लगने से विद्यालय से बाहर जाना पड़ता है. विद्यालय में दो शौचालय है, लेकिन पुराना होने के कारण वह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. उसमें भी प्रधानाध्यापक द्वारा ताला जड़ दिया गया है. कक्षा आठ की मोनिका, फूल कुमारी एवं वर्ग सात की शोभा कुमारी, संध्या कुमारी सहित अन्य ने बताया कि विद्यालय में शौच लगने पर ज्यादा परेशानी होती है. पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. पानी घर से लेकर आते हैं, लेकिन ज्यादा गर्मी के कारण जो पानी लाते हैं वह खत्म हो जाता है और फिर प्यास लगने पर पानी लाने के लिए घर जाना पड़ता है. ज्ञात हो कि ढोल पहाड़ी मध्य विद्यालय बाढ़ग्रस्त है. बाढ़ आने के बाद विद्यालय चारों ओर पानी से घिर जाता है और छात्र-छात्राओं को विद्यालय में पढ़ाई करने में काफी कठिनाई होती है. शिक्षिका प्रियंका एवं शिक्षक मयंक पाठक भी स्वीकारते हैं कि विद्यालय में शौचालय एवं पानी पीने की घोर समस्या है. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार ने बताया कि शौचालय जाम हो गया है. जिसकी सफाई नहीं करायी गयी है. वैसे मामले से विभाग को अवगत कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel