मुंगेर
सदर प्रखंड के गंगा पार कुतलुपुर पंचायत में हो रहे कटाव की जांच करने रविवार को बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीम गांव पहुंची. काफी जांच-पड़ताल के बाद जेसीबी मशीन लगा कर गंगा किनारे के मिट्टी को काटा जा रहा है. ताकि गंगा किनारे के जमीन के ऊपरी मिट्टी के दबाव को कम किया जा सके. सोमवार को बंबु पाईलिंग का कार्य कटाव रोकने के लिए किया जायेगा.टीम पहुंची कुतलुपुर, कटाव निरोधक कार्य शुरू
बताया जाता है शुक्रवार की रात से कुतलुपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 व 6 हरिबाबू टोला में गंगा किनारे भीषण कटाव शुरू हो गया था. रविवार को जब अखाबारों में खबर प्रकाशित हुई और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी निखिल धनराज को समस्या से अवगत कराया तो डीएम फौरन एक्शन में आ गये. डीएम के निर्देश पर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बेगूसराय के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं अंचल अधिकारी सदर मुंगेर को कटावग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करने शनिवार को कुतलुपुर गये थे. जिसके द्वारा कटाव की रोकथाम के लिए काम शुरू किया गया. जबकि रविवार को एडीएम आपदा संजय कुमार के नेतृत्व में टीम पुन: टीम कुतलुपुर कटाव स्थल पर कटाव निरोधक कार्य का जायजा लिया. टीम ने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 300 मीटर तक पानी के पल्ला झुकना को कम किया गया. इसके लिए जेसीबी मशीन लगा कर मिट्टी को काट कर व्यवस्थित किया गया. ताकि कटाव को रोका जा सके. बताया गया कि कटाव रोकने के लिए तकनीकि कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को बंबु पाईलिंग का कार्य किया जायेगा.ग्रामीणों से किया अपील
जिला प्रशासन की ओर से कुतलुपुर के ग्रामीणों से अपील भी जारी किया गया. उनको वर्तमान कटाव को देखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थलों पर चले जाने की अपील की गयी. जबकि कटाव होने वाले क्षेत्रों में नहीं जाने, वृद्धजन, दिव्यांगजन, छोटे बच्चों को कटाव स्थल से दूर रखने, कटाव संभावित क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखने व सतर्क रहने एवं प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करने को कहा गया है. आपदा की स्थिति में ग्रामीणों से 06344-299961 व मोबाइल नंबर 9122765702 पर संपर्क करने की अपील की गयी.कहते हैं जिलाधिकारी
जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि आपदा विभाग को इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. टीम कटाव से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर कटाव निरोधक कार्य शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन और अभियंताओं की टीम लगातार स्थानीय ग्रामीणों के संपर्क में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

