10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंट्रल कॉमन रिव्यू मिशन की 6 सदस्यीय टीम स्वास्थ्य कार्यक्रमों का जायजा लेने पहुंची मुंगेर

टीम सदर अस्पताल, ब्लड बैंक, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय का निरीक्षण किया

मुंगेर जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य संस्थानों और स्वास्थ्य कार्यक्रमों का जायजा लेने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली से कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) की 6 सदस्यीय टीम मुंगेर पहुंची. जहां टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों और स्वास्थ्य संस्थानों को लेकर विस्तृत चर्चा की. साथ ही सदर अस्पताल सहित विभिन्न शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. सेंट्रल से पहुंची 6 सदस्यीय टीम लीडर डॉ आनंदिया साहा के नेतृत्व में एम्स के डॉ संतोष कुमार निराला, डॉ निखिलेश परचुरी, डॉ सुकन्या, डॉ अंकिता साह और डॉ शाहिद अली वारसी मुंगेर पहुंचे. जहां उनका स्वागत सिविल सर्जन डॉ राम प्रवेश प्रसाद, डीपीएम फैजान आलम अशरफी तथा आरपीएम रूप नारायण शर्मा ने किया. टीम के साथ राज्य स्वास्थ्य समिति के डॉ अजय कुमार शाही, निशिकांत कुमार, नमित कुमार, पंकज पटेल और पीयूष कुमार चंदन भी थे. टीम ने सबसे पहले प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की. जिसके बाद टीम सदर अस्पताल, ब्लड बैंक, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय का निरीक्षण किया. इसके अतिरिक्त टीम ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालदरवाजा तथा नागलोक का भी निरीक्षण किया. बताया गया कि टीम 21 नवंबर तक रहेगी. इस दौरान टीम सदर अस्पताल सहित जिले के सभी प्रखंडों में जाकर स्वास्थ्य संस्थानों और स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel