दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, लेकिन अब तक शूटर की नहीं हुई गिरफ्तारी मुंगेर . मुंगेर में हुए दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुख्यात पवन मंडल को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड में यूट्यूबर अभिषेक कुमार सहित आधा दर्जन अपराधी पहले से जेल में बंद है. लेकिन घटना के आठ माह बाद भी दोनों शुटरों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है, जिसने घटना को अंजाम दिया. शूटर बबलू मंडल की गिरफ्तारी बनी चुनौती दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित लाइनर की भूमिका निभाने वाला, साजिश रचने वाला, शूटरों की मदद करने वाला सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अब तक दोनों शुटरों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जबकि दिसंबर 2024 में गिरफ्तार दोहरे हत्याकांड का साजिशकर्ता सफियासराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ टोला फरदा निवासी यूट्यूबर अभिषेक ने पुलिस को स्पष्ट कहा था कि वह एक शूटर बबलू मंडल को जानता है. जो मुंगेर का ही रहने वाला है. लेकिन दूसरे शूटर का न तो वह नाम जानता है और न ही उसका पता जानता है. क्योंकि उसे बबलू मंडल ने ही लाया था. तीन माह पूर्व ही शूटर बबलू मंडल का नाम पुलिस को बताया गया. लेकिन मुंगेर पुलिस अब तक शूटर बबलू को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जिसके कारण दूसरे शूटर के बारे में मुंगेर पुलिस पूरी तरह से अनजान है. दिन-दहाड़े मंजीत व चंदन की हुई थी हत्या 13 जुलाई 2024 की सुबह कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी शातिर मंजीत मंंडल अपने चालक चंदन कुमार के साथ बेगूसराय जाने के लिए निकला था. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक मोड़ के समीप पुल पर जाने के लिए उसने एनएच-333 बी पर वाहन से चला. लेकिन गुटखा खाने के लिए उसने मोड़ से कुछ ही कदम की दूरी पर एक लाइन होटल के पास गाड़ी को रुकवाया. लाइन होटल के स्टॉफ को गुटखा लाने के लिए पैसा दिया. तभी एक मोटर साइकिल पर सवार दो नकाबपोश उतरा और कमर से पिस्तौल निकाल कर अगले सीट पर बैठे मंजीत व चंदन को गोलियों से छलनी कर दिया. जिसके बाद मोटर साइकिल स्टार्ट कर दोनों फरार हो गया था. जिसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है. दिसंबर 2024 में साजिशकर्ता तो अब मुख्य आरोपी गिरफ्तार जुलाई 2024 में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. इस मामले में जुलाई माह में ही शास्त्रीनगर के दो नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिस पर लाइनर की भूमिका निभाने का आरोप था. जिसके बाद पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नयाटोला मुबारकचक में छापेमारी कर नवीन तांती उर्फ लुल्हा को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस सफियासराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ टोला फरदा में छापेमारी कर अभिषेक कुमार, अमरजीत उर्फ डेविड, सन्नी उर्फ भानू को गिरफ्तार किया. उस समय पुलिस ने बताया कि यूट्यूबर ही पवन के कहने पर पूरी घटना की साजिश रची थी. सभी जेल में बंद है. आठ माह बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन मंडल को भी गिरफ्तार कर दिया. अब दोनों शूटरों की गिरफ्तारी बांकी है. कहते हैं पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि दोनों शूटरों में से एक की पहचान कर ली गयी है. जो मुंगेर जिले का ही रहने वाला है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है