10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भक्ति व निष्ठा के साथ जमालपुर में शारदीय नवरात्र आरंभ

भक्ति व निष्ठा के साथ जमालपुर में शारदीय नवरात्र आरंभ

जमालपुर. भक्ति भाव के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच सोमवार को नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र आरंभ हो गया. रेल नगरी जमालपुर के लगभग 24 पूजा पंडाल में पूरी भक्ति व निष्ठा के साथ भगवती मां दुर्गा की पूजा को लेकर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश स्थापित किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की.

नयागांव दुर्गा स्थान पूजा समिति द्वारा पहले दिन मंदिर परिसर से मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. पूजा समिति की ओर से कलश स्थापना के पूर्व भगत सतीश द्वारा कलश को विधि विधान से फूल माला से सजाकर गोद में लेकर गाजे-बाजे, ढाक- ढोल और डंके के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश प्रसाद, सचिव वशिष्ठ साहू व संरक्षक शेखर यादव ने किया. शोभायात्रा नयागांव दुर्गा स्थान परिसर से निकलकर मंगरौरा, सिकंदरपुर, बजरंगबली चौक, रेलवे सिनेमा रोड, ठाकुरबारी रोड, बद्दीपाड़ा, अल्बर्ट रोड, डीडी तुलसी रोड, सत्संग मंदिर गली, टेढ़ी गली होते हुए वापस दुर्गा स्थान परिसर पहुंची. प्रसिद्ध ज्योतिर्विद डॉ मार्तंड कुमार मिश्रा ने वैदिक मंत्र के साथ कलश स्थापित करवाया. मौके पर प्रेम रविंद्र, सुभाष प्रसाद, अमन, गौरव यादव, प्रदीप सुमन, मनोज, रुस्तम, चंद्र कमल, राजा, साहिल मुख्य रूप से उपस्थित थे.

पारंपरिक रूप से की गयी कलश स्थापना

रेल नगरी जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को शारदीय नवरात्र की पहली पूजा के मौके पर पारंपरिक विधि विधान के अनुसार कलश स्थापना किया गया. पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी. सिद्ध स्थल श्री योग माया बड़ी दुर्गा स्थान, पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन मंदिर में मंदिर के महंत डॉ मनोहर दास के नेतृत्व में विशेष पूजा की गयी. मौके पर धार्मिक वैदिक और तांत्रिक कर्मकांड पूरा किया गया. महंत ने बताया कि इस दौरान पहले गौरी-गणेश पूजन, नवग्रह पूजन, शोडष मातृका पूजन, माता की प्रतिमा का पूजन, महापुरुष गुरुदेव का पूजन भी किया गया. जबकि संध्या में महाआरती की गयी. मौके पर वाराणसी के महंत डॉ लक्ष्मण दास के साथ पंडित सुधाकर पाठक, संत रामशरण दास, पंडित सुशील उपाध्याय, विनायक पंडित, गुलशन झा, ज्ञान दास, गोपाल सिंह सहित अन्य मौजूद थे. बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर के पूर्वी व पश्चिमी इलाके में मां दुर्गा की 10 और माता काली की 10 प्रतिमाएं स्थापित की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel