मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मुंगेर जिला अंतर्गत संरचनाओं से संबंधित दो योजनाओं का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम से जिलाधिकारी निखिल धनराज सहित इससे संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे. सीएम ने जिले में दो बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया. बताया गया कि जलाशय डिविजन सह जागरूकता केंद्र का निर्माण व राजा तालाब परिसर की घेराबंदी होना है. निर्माण व घेराबंदी कार्य कुल प्राक्कलित राशि 1097.17 लाख है. मौके पर पटना से कई मंत्री व विभागीय अधिकारी जुड़े हुए थे. मुंगेर से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी संबंधित पदाधिकारी-कर्मचारी, मत्स्य किसान एवं पशुपालक समाहरणालय सभा कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे. डीएम ने कहा की आप सभी राज्य सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं. स्वयं को आर्थिक रूप से मजबूत बनायें. राज्य सरकार द्वारा संचालित हर प्रकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रति जिला प्रशासन लगातार काम कर रही है. कोई परेशानी है तो तत्काल विभाग पहुंच कर योजना और उसका लाभ कैसे लेना है, उसकी जानकारी प्राप्त करें. उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि योजना का लाभ दिलाने में लाभुक को मदद करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

