17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजिस्टर्ड फुटबॉल टूर्नामेंट में संघ की देख-रेख में होगी रेफरी की पोस्टिंग

मुंगेर जिला फुटबाल संघ की बैठक रविवार को पोलो मैदान स्थित कार्यालय में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार अरुण की अध्यक्षता में हई.

मुंगेर. मुंगेर जिला फुटबाल संघ की बैठक रविवार को पोलो मैदान स्थित कार्यालय में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार अरुण की अध्यक्षता में हई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला संघ के रजिस्टर्ड फुटबॉल टूर्नामेंट में जिला संघ की देखरेख में निर्णायक मंडली की पोस्टिंग की जायेगी. बैठक में कहा कि अगले साल होने वाले जिला लीग में अगर कोई भी टीम वॉक ओवर देती है, तो उस टीम को दंड स्वरूप शुल्क बांधा जायेगा, जबकि लगातार दो मैच में वॉक ओवर देने पर अगले साल उस टीम का जिला फुटबॉल संघ से रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा. अगले साल लीग में खिलाड़ियों के साथ-साथ उनका जर्सी नंबर का भी रजिस्ट्रेशन होगा, जिसका दायित्व क्लब के सचिव की होगी. अपने टीम के समर्थक द्वारा टीम बेंच के पास से अगर अभद्रता होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी क्लब सचिव पर होगी. सचिव भवेश ने बताया गया अगले साल मुंगेर जिला का लीग का मैच चार प्रखंड में खेला जायेगा, ताकि खिलाड़ियों की रुचि खेल के प्रति बढ़े. मौके पर जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष पूर्वेंदु नारायण, दिलीप कुमार, उमाशंकर सिंह, मो फहीम आलम, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel