12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजनीति विज्ञान पीजी विभाग का आरडी एंड डीजे कॉलेज में ही होगा संचालन

राजनीति विज्ञान पीजी विभाग के आरडी एंड डीजे कॉलेज से जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में स्थानांतरित किये जाने के निर्णय को रोक दिया गया है

– राजभवन में किये गये शिकायत को लेकर शिकायतकर्ताओं को विश्वविद्यालय ने भेजा जवाब मुंगेर ———————– मुंगेर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान पीजी विभाग का संचालन पूर्व की तरह आरडी एंड डीजे कॉलेज में ही होगा. जिसके लिये राजभवन में किये गये शिकायत को लेकर शिकायतकर्ता को विश्वविद्यालय द्वारा जवाब भेजा गया है. जिसके अनुसार सीनेट बैठक में राजनीति विज्ञान पीजी विभाग के आरडी एंड डीजे कॉलेज से जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में स्थानांतरित किये जाने के निर्णय को रोक दिया गया है. बता दें कि बीते दिनों राजभवन द्वारा विश्वविद्यालय से जुड़े शिकायतों की एक सूची भेजी गयी थी. जिसमें कई छात्र संघों और छात्र-छात्राओं द्वारा राजनीति विज्ञान पीजी विभाग को आरडी एंड डीजे कॉलेज से जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में स्थानांतरित किये जाने के निर्णय का विरोध किया गया था. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने शिकायतकर्ताओं को इसका जवाब भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि शैक्षणिक अधिषद में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि विश्ववद्यालय स्नातकोत्तर विभाग के राजनीति विज्ञान विभाग को आरडी एंड डीजे कॉलेज से जेआरएस कॉलेज, जमालपुर किया जाये, परंतु विभिन्न छात्र संघों तथा स्नातकोत्तर के छात्रों के व्यापक विरोध के कारण इस निर्णय को रोक दिया गया है. विदित हो कि 12 सितंबर को विश्वविद्यालय के एकेडमिक सीनेट बैठक के दौरान राजनीति विज्ञान विभाग को डीजे कॉलेज से जेआरएस कॉलेज स्थानांतरित किये जाने का निर्णय लिया गया था. जिसके बाद इसे लेकर छात्र संघों और छात्रों का विरोध आरंभ हो गया था. हलांकि एकेडमिक सीनेट बैठक के बाद से अबतक विश्वविद्यालय द्वारा पीजी विभाग को जेआरएस कॉलेज में स्थानांतरित किये जाने को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel