हवेली खड़गपुर. नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन गयी है. और प्रशासन अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहा है. स्थिति यह है कि बाजार में चारों ओर टोटो और ठेला को इस कदर लगाया जा रहा है कि लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है और लोग इस रास्ते का उपयोग करने से बच रहे हैं. मुख्य बाजार में अतिक्रमण से लोग परेशान हैं. जगह-जगह टोटो व ठेला के साथ दिन में मालवाहक वाहन खड़ा कर अतिक्रमण को और भी बढ़ावा दे दिया जा रहा है. यही नहीं मुख्य बाजार में फुटपाथ और सड़क किनारे दुकानें सजने से अतिक्रमण और भी विकराल रूप ले लेता है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बाजार अब खरीदारी का केंद्र नहीं बल्कि टोटो और ठेले वालों का अस्थायी स्टैंड बन गया है. अतिक्रमण के कारण पैदल चलने वाले राहगीरों एवं खासकर बाइक चालकों का मिनटों का सफर घंटों में तब्दील हो जा रहा है. बावजूद नगर परिषद एवं स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. व्यवसायियों का भी कहना है कि सड़क जाम और अव्यवस्थित बाजार के कारण ग्राहकों को दिक्कतें आ रही हैं. इससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. प्रशासन को अतिक्रमण हटाने की दिशा में शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आमलोगों को अतिक्रमण की समस्या से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है