मुंगेर बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ गोपगुट मुंगेर की बैठक बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में हुआ. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. जहांगीर ने की. बैठक में सदस्यों ने मानदेय का मुद्दा उठाया और सरकार से पुन: मानदेय बढोतरी पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की. सदस्यों ने कहा कि ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय 6 हजार रूपया था. जिसे बढ़ा कर 9 हजार सरकार ने किया है. जो इस महंगाई के दौर में मनरेगा के मजदूरों की मजदूरी से भी कम है. जबकि मनेगा के मजदूरी के आधार पर भी मानदेय तय किया जाता तो कम से कम 12 हजार रूपया होना चाहिए था. हमलोग पिछले 18 वर्षाे से ग्राम कचहरी सचिव पद पर है और अपने कर्तव्यों का पालन पूरी इमानदारी पूर्वक हुए स्थानीय स्तर पर मामलों का निष्पादन करा रहे है. यही कारण है कि न्यायालय में मुकदमों की संख्या में कमी आयी है. सदस्यों ने मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री से पुन: मानदेय बढोतरी पर सहानुभूतिपूर्व विचार कर मानदेय बढ़ाने की मांग की है. बैठक में विकास कुमार, आनंद कुमार, प्रतिमा कुमारी, मंजू कुमारी, मैना कुमारी, रूबी कुमारी, नीलु देवी सहित अन्य मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

