15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां दुर्गा को दी गयी विदाई, देर शाम तक चलता रहा विसर्जन

प्रखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा काे श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विदाई दी

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा काे श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विदाई दी. शुक्रवार की रात से प्रारंभ हुई विसर्जन का सिलसिला शनिवार की देर शाम चलता रहा. नगर के जोड़ी पोखर में तमाम प्रतिमाएं शनिवार की देर शाम तक विसर्जित किया गया. ढोल-नगाड़े, भजन-कीर्तन और कई जगह अखाड़ों के साथ पूजा समिति के सदस्यों ने परंपरागत तरीके से मां दुर्गा को विदाई दी.

पारंपरिक आरती के उपरांत हुई मां दुर्गा व काली की प्रतिमा का

विसर्जन

सबसे पहले नगर के मुलुकटांड़ की बड़ी काली की प्रतिमा का विसर्जन मनी नदी में किया गया. जबकि बड़ी दुर्गा महारानी, विषहरी स्थान, हाड़ीवा काली, हाट चौक, कुलकुला स्थान, थाना, समदा, सितुहार, तेघड़ा समेत अन्य जगहों की प्रतिमाएं जोड़ी पोखर में विसर्जित की गई. शुक्रवार को नगर के मुलुकटांड़ स्थित बड़ी काली और बड़ी दुर्गा महारानी की प्रतिमाओं के साथ-साथ विषहरी स्थान, हाड़ीवा काली, कुलकुला स्थान, हाट चौक और थाना की प्रतिमा विसर्जन के लिए कतार में लग गयी. शनिवार की सुबह प्राचीन काली मंदिर में मुलुकटांड़ की बड़ी काली मंदिर में सभी प्रतिमाओं की पारंपरिक आरती के उपरांत प्रतिमाएं विसर्जन की ओर उन्मुख हुई. प्रतिमा विसर्जन को देखने के लिए मनी नदी और जोड़ी पोखर के समीप भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.

विसर्जन को लेकर प्रशासन और विसर्जन समिति रही सक्रिय

विसर्जन को लेकर खड़गपुर प्रशासन ऐतिहात के तौर पर विसर्जन मार्ग और जोड़ी पोखर स्थित विसर्जन स्थल पर पूरी तरह मुस्तैद रही. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, एएसएचओ संजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कीर्ति कुमारी, प्रीतम कुमार, कंचन यादव, कुंदन कुमार, विपुल कुमार, विसर्जन समिति के सदस्य सहित दुर्गा पूजा समिति के सदस्य सक्रिय दिखे. प्राचीन काली मंदिर के समीप और जोड़ी पोखर के समीप कंट्रोल रूम बनाया गया था. साथ ही सीसीटीवी से निगेहबानी की जा रही थी.

विसर्जन के दौरान बिजली रही गुल, उपभोक्ता रहे परेशान

प्रतिमा विसर्जन के दौरान घंटों बिजली गुल रही. इस दौरान उपभोक्ता काफी परेशान रहे. बिजली विभाग ने विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हो, इसे लेकर नगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद कर दिया था. शुक्रवार को दिन के 3:30 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रही. जब देर रात नगर क्षेत्र की तमाम प्रतिमाएं कतारबद्ध हुई तब उन्हें रोक कर रात 12:45 बजे से शनिवार की अहले सुबह 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल की गई. उसके बाद से समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel