मुंगेर. असरगंज थाना क्षेत्र के मकवा गांव निवासी दुखन चौधरी की रविवार को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव में लोगों ने जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं उसके पुत्र और पुत्र के दोस्त को भी पीटा. सभी भाग कर कासिम बाजार थाना पहुंचे जहां से तीनों को पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में इलाज करा रहे जख्मी दुखन चौधरी ने बताया कि उसकी पत्नी मीरा देवी 15 दिन पूर्व घर से जेवरात व पैसे लेकर भाग गयी. जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी महद्दीपुर में अपनी बेटी के ससुराल में है, तो वह अपने 22 वर्षीय बेटे नीलेश कुमार एवं उसके दोस्त डिको यादव के साथ पत्नी को समझा-बुझा कर घर लाने गया. पत्नी व बेटी के साथ बातचीत कर ही रहे थे तभी 10-15 लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और उन तीनों की पिटाई कर दी, जिसमें हम तीनों घायल हो गये. जिसके बाद हमलोग कासिम बाजार थाना पहुंचे. थाने से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

